KAR vs PES Dream 11 Match का Prediction कुछ इस प्रकार हैं : आज के मैच में लाहौर के गदाफी स्टेडियम में पेशावर जलमी का सामना क्रंची किंग से होगा | हालही में हार से उबरने के लिए इस मैच में उतरेगा पेशावर जाल्मी तो दूसरी ओर क्रंची किंग्स मुल्तान के खिलाप अपनी हार के बाद वापसी करने का कोसिस करेगा | दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। Karachi Kings और Peshawar Zalmi को अपने पहले मैच में हार मिली थी। दोनों टीमों की कोशिश इस सीजन पहली जीत दर्ज करने की होगी।
image source- Babar Azam Instagram
कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी कुछ रिकार्ड्स इस प्रकार हैं
कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच हुए मैच मैं कप्तान बाबर आज़म की टीम बहुत मजबूत स्थिति मैं दिख रही हैं , दोनों टीमों में अबतक कुल 19 मैच खेले गए हैं इस दौरान पेशावर जलमी ने 14 मैच में जीत दर्ज किये हैं जिससे यह दिख रहा हैं की उनका टीम कितने मजबूत स्थिति मैं हैं |
मैच डिटेल
मैच – Karachi Kings vs Peshawar Zalmi, छठा मुकाबला
तारीख – 21 फरवरी 2024, 2:30 PM
स्थान – लाहौर
Playing 11 की सम्भावना
कराची किंग्स : जेम्स विंस, शान मसूद ( कप्तान ), साद बेग ( विकेट कीपर ), शोएब मल्लिक, मोहम्मद नवाज, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, हसन अली, तर्ज शम्सी, मेरे हमजा एवं मोहम्मद आमिर खान |
पेशवर जाल्मी : साइम अयूब, बाबर आज़म ( कप्तान ), मोहम्मद हरिस ( विकेट कीपर ), टॉम कोहलर कैडमोर, आसिफ अली, डैन मसूली, रोवमेन पॉवेल आमेर जमाल, ल्यूक वुड, मुहम्मद जीशान एवं साल्मन इरसाद |
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी के लिए लाहौर के पिच अच्छी मानी जा रही हैं | लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भरी होनेवाला हैं , क्योंकि गेंदवाजो के लिए यह पिच सपोर्टिव नहीं दिख रही हैं लेकिन स्पिनर गेंदवाजो को कुछ सपोर्ट मिल सकता हैं | यह बल्लेबाजी के लिए सपोर्टिव पिच हैं |
कराची बनाम पेशावर जाल्मी बेस्ट Dream 11 टीम कुछ इस प्रकार अच्छा हो सकता हैं
- कप्तान – बाबर आज़म
- उप-कप्तान एवं विकेटकीपर – मोहम्मद हरिस
- बल्लेबाज – जेम्स विंस, शान मसूद, बाबर आज़म, साइम अयूब
- गेंदवाज – ल्यूक वुड, एस इरसाद
- आलराउंडर – शोएब मल्लिक, मोहम्मद नवाज, रोवामेन पावेल, डैनियल सैम्स
कराची किंग्स टीम: शान मसूद (कप्तान), जेम्स विंस, साद बेग (विकेटकीपर), शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, हसन अली, मीर हमजा, तबरेज शम्सी, मोहम्मद आमिर खान, जाहिद महमूद, मुहम्मद अखलाक, सिराजुद्दीन, अराफात मिन्हास जेमी ओवरटन, अनवर अली, ल्यूस डू प्लॉय, इरफ़ान खान नियाज़ी,
पेशावर जाल्मी टीम: सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, डैन मूसली, आसिफ अली, आमेर जमाल, ल्यूक वुड, मोहम्मद जीशान, मेहरान मुमताज, हसीबुल्लाह खान, ऐमल खान, शमर जोसेफ, आरिफ याकूब, उमैर अफरीदी सलमान इरशाद, पॉल वाल्टर, अरशद इकबाल , खुर्रम शहजाद,