गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन

admin
4 Min Read

दुनिया को अलव‍िदा कह गए ‘च‍िट्ठी आई है’ गाने वाले पंकज उधास, 72 की उम्र में ली आख‍िरी सांस

पंकज उदास का निधन: “गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन “प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उदास का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें ‘चिट्ठी आई है’ और ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’ जैसे गानों के लिए जाना जाता था।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Group
गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन
गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन (photo source-x.com

गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन

गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी नायाब उधास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में की। पारिवारिक सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट से पता चलता है कि चिट्ठी आई है और और आहिस्ता कीजिए बातें गायक ने सुबह 11 बजे के आसपास मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पंकज उधास के निधन पर दुःख ब्यक्त किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने पंकज उधास के निधन पर दुःख ब्यक्त किया और उन्होंने कहा की उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आगया हैं जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा । पीएम के ऑफिसियल x अकाउंट से पोस्ट किया गया और लिखा गया हैं , ” हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक ब्यक्त करते हैं उनकी गायकी में अलग – अलग इम्मोशनस होते थे और उनकी गजले सीधे आत्मा से बात करती थी । वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तम्भ थे जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आरही थी। मुझे पिछले कुछ सालो में उनके साथ हुई अपनी बिभिन्न बातचीते यद् हैं ”

सोनू निगम ने जताया दुःख

मशहूर पल्य्बैक सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से पोस्ट करके पंकज उधास के निधन का दुःख ब्यक्त किया हैं । उंजोंए लिखा मेरे बचपन का सबसे अहम् हिस्सा आज खो गया हैं , मैं आप हमेशा याद रहेंगे पंकज जी ये खबर सुनके मेरा दिल रो रहा हे की आप नहीं रहे

पिछले कुछ समय से वो ब्रीच करेंदी अस्पताल में भर्ती थे । मिली कुछ जानकारी के मुताबित पंकज उधास को कुछ महीने पहले पंकज उधास को कैंसर डिडक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किस से भी मिल नहीं रहे थे । पंकज जी का पार्थिव सरीर अभी ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही हैं कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा ।

कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुके हैं पंकज उधास 

पंकज उधास को कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं , साल 2006 में उनको भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था । इसके अलावा उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से 2012 में महाराष्ट गौरव पुरस्कार दिया गया हैं । इनके अलावा उन्हें नाम फिल्म के गाने ” चिठ्ठी आयी हैं ” के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी दिया जा चूका हैं । इस गगने के लिए उनको नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चूका हैं ।

पंकज उधास जी को था पैंक्रियाज कैंसर

मशहूर सिंगर और पंकज उद्देश के दोस्त अनूप जलोटा ने बताया की पंकज उद्देश जी को पैंक्रियाज यानि अग्नाशय का कैंसर था उनको ये चार महीनो से पता था

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *