Bihar Ministry: बिहार में मंत्रालय का बटवारा हो गया हैं, जाने किसे मिला कौन सा बिभाग? देखे पूरी लिस्ट

admin
5 Min Read
Bihar Ministry, source-x.com

Bihar Ministry: बिहार में हुआ मंत्रालय का बंटवारा जाने किसे मिला कौन सा विभाग यहां पर देखें पूरी लिस्ट-

Bihar Ministry:बिहार में मंत्रालय का बंटवारा हो गया है सुनील कुमार को शिक्षा मंत्रालय वहीं अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य दिया गया है, इसके अलावा 30 मंत्रियो के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Group
Bihar Ministry
Bihar Ministry, source-x.com

Bihar Ministry: मुख्यमंत्री Nitish Kumar अपने पास कौन सा विभाग रखे हैं?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास भी सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय निर्वाचन और निगरानी विभाग के साथ वैसे अन्य विभाग भी रखे हैं जो किसी दूसरे को आवंटन नहीं किए गए हैं। तो आईए जानते हैं यहां पर किसे कौन सा मंत्रालय दिया गया है।

Patna News बिहार न्यूज़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कुछ घंटे बाद ही सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नए लोगों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह सामान्य प्रशासन के साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन और निगरानी विभाग के साथ वैसे अन्य विभाग में रखे हैं जो विभाग किसी दूसरे को आवंटित नहीं किए गए हैं।

मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभाग के बंटवारा के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। बिभागो के बंटवारे में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त वाणिज्य बिभाग , विजय सिंह को पथ निर्माण, संस्कृति विभाग का जिम्मा दिया गया है।

अशोक चौधरी का विभाग बदल गया है, कौनसा बिभाग दिया गया हैं?

अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य, महेश्वर हजारी को आईपीआरडी, रेनी देवी को मत्स्य नीति, नवीन को नगर विकास मंत्रालय, नितिन मिश्रा को उद्योग और पर्यटन, दिलीप जायसवाल को राजस्व भूमि सुधार, लेसी सिंह को खाद उपभोक्ता संरक्षण विभाग, और मंगल पांडे को कृषि व स्वास्थ्य विभाग मिला है। मदन सहनी को सामाजिक कल्याण, विजय चौधरी को जल संसाधन और संसदीय कार्य विजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा मंत्रालय और योजना विभाग सुरेंद्र मेहता को खेल विभाग, जनक राम को जो कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग का जमा दिया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

नीतीश कुमार सचिवालय गृह निर्वाचन और निगरानी के साथ में अन्य विभाग जो किसी दूसरे मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है, वह सब अपने पास रखे हैं।

  • सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य का विभाग मिला है
  • विजय सिंह को पत्र निर्माण कला संस्कृति विभाग मिला है
  • रेनू सिन्हा को मत्स्य विभाग मिला है
  • नितिन नवीन को नगर विकास मंत्रालय मिला है
  • नितिन मिश्रा को उद्योग और पर्यटन मंत्रालय मिला है
  • नितिन नवीन को नगर विकास एवं आवास एवं विधि विभाग दिया गया है
  • दिलीप जायसवाल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दिया गया
  • महेश्वर हजारी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिला है
  • शीला कुमार मंडल को परिवहन विभाग मिला है
  • सुनील कुमार को शिक्षा विभाग मिला है
  • जनक राम को  SC-ST कल्याण विभाग मिला है
  • हरि साहनी को पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण विभाग दिया गया है
  • कृष्णा नंदन पासवान को गाना उद्योग विकास में विभाग मिला है
  • जयंत राज को भवन निर्माण विभाग मिला है
  • जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है
  • रत्नेश सादा को मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग दिया गया है
  • केदार प्रसाद गुप्ता को पंचायती राज विभाग दिया गया है
  • सुरेंद्र मेहता को खेल विभाग मंत्रालय मिला है
  • संतोष सिंह को श्रम संसाधन विभाग दिया गया है
  • अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग मंत्रालय मिला है
  • विजय चौधरी को जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग मिला है
  • विजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा मंत्रालय और योजना विभाग दिया गया है
  • प्रेम कुमार को सहकारिता और पर्यावरण विभाग दिया गया है
  • श्रवण कुमार को ग्रामीण विभाग विकास विभाग दिया गया है
  • संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रविधि की लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है
  • सुमित कुमार सिंह को विज्ञान प्रविधि के तकनीकी शिक्षा विभाग दिया गया है
  • मंगल पांडे को स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग दिया गया है
  • नीरज कुमार सिंह बबलू को लोग स्वस्थ अभियंत्रण विभाग मिला है
  • लेशी सिंह को खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मिला है
  • मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग मिले
  • नीतीश मिश्र को उद्योग पर्यटन विभाग मिला

तो यह थी बिहार मिनिस्ट्री बिहार में हुआ मंत्रालय बटवारा का पूरी लिस्ट

बिहार में इस बार 30 मंत्री बनाया गया।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *