Gratuity limit increased: कर्मचार‍ियों की आ गई मौज! अब इतने बढ़ गई Gratuity लिमिट

admin
3 Min Read
Gratuity limit increased

Gratuity limit increased. अगर आप खुद या फिर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है। तो आपके लिए तो आपको सरकार ने इस साल के मार्च में महंगाई भत्ते का तोहफा दिया था। हाल के मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली में ग्रेच्युटी (Gratuity) भी बढ़ोतरी हो गई है।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Group

Gratuity limit increased: कर्मचार‍ियों की आ गई मौज! डीए के बाद अब इतने लाभ बढ़ गई Gratuity लिमिट

ध्यान देने वाली बातें हैं कि लाखों केंद्रीय कर्मचारी के डीए में 46 फीसदी से 50 फीसदी हो गया है। इस डीए के साथ में कई और भत्ते बढ़ गए है। तो वही यहां पर सरकार के द्धार ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाई गई है, जिससे आप को बंपर फायदा होने वाला है।

किराया भत्‍ता (HRA) में हो गया इतना इजाफा अब मौज ही मौज

आप को बता दें कि सरकार के द्धारा जब महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है, जिससे किराया भत्‍ता (HRA) भी बढ़ जाता है। एचआरए (HRA) शहरों के कैटेगरी के हिसाब से बढ़ाया जाता है। तो वही सरकार के इस फैसले के वजह से डीए के 50 फीसदी हो जाने के बाद अब बच्चों की पढ़ाई हॉस्टल सब्सिडी की लिमिट भी बढ़ गई है। इन दोनों भत्तों में 25 फीसदी का इजाफा हो गया है।

जानिए क्या होती है ग्रेच्युटी

Gratuity limit increased
Gratuity limit increased

ग्रेच्युटी के बारे में आप को बता दें कि, जब कोई कर्मचारी किसी कंपनी या संस्थान में 5 साल से ज्यादा अधिक अपनी सेवाएं देता है। यानी कि वहां नौकरी करता है। तो उसे यह लाभ दिया जाता है। सरकार को द्वारा के शुरू की गई ग्रेच्युटी से सरकारी कर्मचारी को ही नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों को भी बेनिफिट हुआ है।

जानिए कितने तक बढ़ गई ग्रेच्युटी की सीमा

केंद्र सरकार के अधीन श्रम और रोजगार मंत्रालय के आदेश में बताया गया है, सरकार ने डीए में टायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी की सीमा (Gratuity Hike) 25 क तक बढ़ा दी गई है। तो वही इस मामले में मंत्रालय ने जानकारी देते हुआ बताया हैं कि 1 जनवरी 2024 से रिटायरमेंट और की अधिकतम सीमा मौजूदा 20 लाख से रुपए से बढ़कर अब ₹25 लाख हो गई है। सरकार के इस ऐलान से लाखों केंद्रीय कर्मचारी को लाभ मिलने वाला है।

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *