Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024 यहाँ देखिये

admin
4 Min Read
Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024, source-Hyundai

Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024 देश की जानी-मानी कार निर्माता कम्पनी हुंडई  ने अपनी Cars के पोर्टफोलियो में एक और दमदार कार शामिल कर दी है । कम्पनी Hyundai Creta N Line बाज़ार में उतार दी गयी हैं । जो अपने Sporty लुक से कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 16.82 लाख रूपये से 20.30 लाख रूपये टॉप मॉडल तक जाती है। Hyundai Creta N Line कम्पनी की तीसरी N Line कार है।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Group

तो आइये जानते हैं Hyundai Creta N Line के Features And Price 2024 के बारे में

ऑटोकार की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक Creta N Line की 29 फरवरी से बुकिंग शुरू कर दी गयी हैं , कस्टमर मात्र 25 हज़ार रूपये देकर इस कार को बुक कर सकते है। अब तक Creta N Line की लगभग 80 से भी ज्यादा यूनिट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

Hyundai CRETA N Line इंटीरियर डिज़ाइन लोगो को पहूत पसंद आ रहा हैं

Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024
Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024 source -Hyundai

Hyundai Creta N Line इसके अंदर का डिज़ाइन काफी शानदार बनाया गया है। इस कार का इंटीरियर को रेड इंसर्ट से सुसज्जित स्पोर्टी ब्लैक लोक दिया गया हैं । ब्रैक पैडल्स, स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब पर ‘एन’ बैजिंग और फ्रंट सीट्स नजर आती है। कार के केबिन में कम्फर्ट और सेफ्टी से जुड़ी सभी फीचर्स को डिजिटली कण्ट्रोल करने के लिए सिस्टम इंटीग्रेट किया गया है। कार के अंदर बैठने पर काफी प्रीमियम फील आता है। इस कार में लेग स्पेस भी अच्छा दिया गया हैं ।

Hyundai ब्रांड की Top Selling Car SUV Creata में 160HP पॉवर का 1.5 टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया हैं । इस मोडल की प्राइस 20 लाख रूपये तक है। क्रेटा एन लाइन के एन10 ट्रिम की प्राइस 30 हज़ार रूपये ज्यादा है। जबकि N8 ट्रिम की एक्स शोरूम प्राइस 19.34 लाख रूपये तक है। कम्पनी की ओर से दावा किया जाता है की इसका ऑटोमैटिक वर्जन केवल 8.9 सेकण्ड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है।

Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024
Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024 source-Hyundai

Hyundai Creta N Line Features And Price In India 2024 प्राइस क्या हैं ?

Creta N Line को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जायेगा। जिसकी प्राइस 16.82 लाख (अक्स शोरूम ) से 18.32 लाख रूपये तक जाती है। इस कार में तीन ड्राइवर मोड़ स्पोर्ट्स, इको और नार्मल दिए जायेंगे। इसके आलावा तीन ट्रैक्शन मोड़ मड, सैंड और स्नो भी दिए जायेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो डुअल-क्लच एडिशन में कस्टमर्स को 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन एंबलम, R18 साइज वाले अलॉय व्हील, नए फ्रंट बंपर पर रेड इंसर्ट, साइड सील पर रेड इंसर्ट और फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स इसके डिज़ाइन में चार चाँद लगा देते है।

 

Disclaimer : इस ब्लॉग में हमने Hyundai CRETA N Line के बारे में जानकारी दी जिसका सोर्स गूगल और ऑफिसियल वेबसाइट है। आप इस ब्लॉग को अपने फैमिली और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। हमें उम्मीद हैं ये ब्लॉग पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *