Hyundai Venue Executive New Car Launched 2024: हुंडई ने लॉन्च की नई SUV, कीमत 10 लाख रुपये से भी कम में
Hyundai Venue Executive New Car Launched 2024: हुंडई वेन्यू का Executive मॉडल 16 इंच के पहिए और 8 इंच की टचस्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है हालांकि, इसमें रियर कैमरा, LED लाइट्स और DRL जैसे फीचर्स नहीं दी गयी हैं । नई Hyundai Venue Executive का मुकाबला निसान मैग्नाइट टर्बो और रेनॉ काइगर टर्बो जैसे कार से होगा। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं ।
Hyundai Venue Executive New Car Launched 2024 , Hyundai New SUV
Hyundai New SUV: हुंडई ने इंडियन मार्केट में वेन्यू का एक नया मॉडल लॉन्च किया है, इसका नाम Venue Executive है, जिसको 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया हैं । Latest SUV केवल 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की पावर के साथ मिलेगी,इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हुंडई वेन्यू एक्जीक्यूटिव वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसी इंजन के साथ आने वाले Venue S(O) वेरिएंट की तुलना में एक्जीक्यूटिव वेरिएंट 1.75 लाख रुपये तक सस्ता हैं ।
Hyundai Venue Executive के आने के बाद लोगों के लिए टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस एसयूवी खरीदना आसान हो जाएगा। इसमें 16 इंच के डुअल स्टाइल व्हील, फ्रंट ग्रिल पर डार्क क्रोम और टेलगेट पर ‘एग्जीक्यूटिव’ बैज नजर आएगा। इसके अलावा एसयूवी में रूफ रेल है जो इसे अलग और लुक देती हैं ।
Hyundai Venue Executive: feature and Specification
वेन्यू के नए मॉडल में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इनमें टू-स्टेप रिक्लाइनिंग और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें, 8.0 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Fuel Type | Petrol | City Mileage | 16 kmpl |
Mileage | 18.32 KMPL | Max Power | 118.41bhp@6000rpm |
No. of Cylinders | 3 | Engine Displacement | 998 cc |
Max Torque | 172Nm@1500-4000rpm | Boot space | 350 LTR |
Fuel Tank Capacity | 45 LTR | Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic | Body Type | SUV |
Service Cost | 3200 Avg. Of Years |
हालांकि, एस (ओ) वेरिएंट में मिलने वाले रियर कैमरा, एलईडी लाइट्स और डीआरएल, ओआरवीएम-माउंटेड इंडिकेटर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ और एक रियर पार्सल ट्रे जैसे फीचर्स वेन्यू एक्जीक्यूटिव में नहीं मिलेंगे।
Hyundai Venue Executive: मुकाबला कौन सा कार के साथ हो सकता हैं
वेन्यू एक्जीक्यूटिव और एस (ओ) टर्बो वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख और 11.86 लाख रुपये के बीच है, इस कीमत के साथ वेन्यू के ये मॉडल्स सीधे Renault Kiger Turbo और Nissan Magnite Turbo को टक्कर देते हैं। रेनॉ काइगर टर्बो की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये और 11.23 लाख रुपये के बीच है।
वहीं निसान मैग्ननाइट टर्बो का एक्स-शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से लेकर 11.27 लाख रुपये तक है।
Kia Sonet से भी सस्ती
दिलचस्प बात यह है कि वेन्यू जैसे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आने वाली किआ सॉनेट में भी यही इंजन ऑप्शन है. हालांकि, इस इंजन के साथ सॉनेट एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है, जो वेन्यू टर्बो की कीमत से काफी ज्यादा है।
इस समय फ़िलहाल लोग इस कार को पसंद कर रहे हैं , इसके स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स को जानने के बाढ़ अच्छा रिमार्क्स भी मिल रहा हैं । तो ये थी Hyundai Venue Executive New Car updates.