Jamtara train accident: जामताड़ा मैं भयानक ट्रेन हादसा , मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सुचना पर कूदे थे लोग ।
Jamtara train accident: झारखण्ड के जामताड़ा में ट्रेन हादसा , ट्रेन की चपेट में आने के वजह से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि कई लोगो की मौत की संख्या जताई जा रही हैं । घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं । जानकारी के मुताबित भागलपुर – यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रिओ में अफरा तफरी मच गयी थी तो किसी ने ट्रेन की जंजीर खींची ।
Jamtara train accident: मिली जानकारी के अनुसार भयानक ट्रेन हादसा हो गया हैं जिसमे अबतक 2 लोगो की मौत की जानकारी मिल रही हैं तो वही कई लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं
हादसे में मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर – यशवंतपुर ट्रेन (Bhagalpur-Yeshwantpur Train) में आग लगने की जानकारी के बाद किसी पैसंजर ने ट्रेन की चैन खींच दी । आग लगने की खबर सुनते ही यात्रिओ को डर लग गया और यात्रिओ में अफरा तफरी मच गयी और यात्री ट्रेन से रॉंग साइड में कूदने लगे ।
इसी बिच अचानक पटरी पे आसनसोल से जसीडीह की ओर जारही ट्रेन इमयु ट्रेन गुजारी जिसने कई यात्रियों को अपने चपेट में लिया
आरपीएफ और अस्थानिया पुलिस बल की टीम ने अस्थानिया लोगो की मदद से 2 शव बरामद किये हैं , एवं इस हादसे में कई लोगो की घायल होने की सूचना भी दी हैं । हादसे में जान गवाने वाले दोनों शव को शिनाख्त कर ली गयी हैं और दोनों शव को जामतारा रेलवे पुलिस की टीम ने एम्बुलेंस की मदद से जामतारा ले गया हैं । जबकि घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में ट्रैन से ही भेजे जाने की सूचना मिल रही हैं ।
Jamtara train accident:जामतारा रेलवे पुलिस ने क्या कहा
रेलवे पुलिस द्वारा आग लगने की सूचना को पूरी तरह से नाकारा गया हैं । पूर्व रेलवे के सीपीओ ( कौशिक मित्रा ) ने बताय की ट्रैक पर चल रहे दो ब्यक्ति ट्रेन की चपेट में आगये हैं , आग लगने की कोई घटना नहीं हुई हैं । फिलहाल 2 मौतों की पुस्टि हो चुकी हैं । उन्होंने बताया की मरनेवाले यात्री नहीं हैं जबकि स्थानिया लोग हैं वो ट्रैक पर चल रहे थे प्रशासन ने इसकी जाँच के लिए कमिटी की गठन कर ली हैं ।
जामताड़ा के SDM ने क्या कहा
जामताड़ा SDM anant kumar ने कहा हैं की 2 शव बरामद किये गए हैं , हमने रेलवे से हेल्पलाइन नंबर जारी करने का अनुरोध किया हैं , जाँच के बढ़ कारण का पता चलेगा ।
Jamtara train accident:मुख्यमंत्री चम्पई ने जताया शोक
जामतारा ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने दुःख जताया हैं , मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने ट्विटर पर लिखा : “जामतारा के कालझरिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना के दुखद खबर मन ब्यथित हैं “
उन्होंने आगे लिखा ” प्रशासन की टीम मौके पर रहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं , दुर्घटना में घायल हुए लोगो के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना करता हूँ।
प्रधानमंत्री मोदी एवं महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने भी ट्विटर पर पोस्ट करके दुःख जताया ।