SIP Invest: नई दिल्ली Best SIP Invest: आज के समय हर किसी का सपना होता है कि वह करोड़पति बनें। लेकिन करोड़ो रुपये कमाना काफी कठिन होता है। बहराल एक डिसिप्लिन फाइनेंशियल लाइफ में इतना बड़ा फंड तैयार करना काफी कठिन होता है।
आपको बता दें इसके लिए सिर्फ 5400 रुपये का मंथली निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर एसआईपी के द्वारा आप अपने करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं। अगप आपको इस बारे में नहीं मालूम हैं तो चलिए इसके बारे में समझते हैं।
SIP Invest: जानकारी के लिए पूरा लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े
एसआईपी में आपको रेगुलर इंटरवल पर एक फिक्स रकम निवेश करने की परमीसन मिलती है। एसआईपी का समय आप अपने हिसाब से हर रोज, सप्ताहिक और मंथली का ऑप्शन चुन सकते हैं।
स्टैंडर्ड एसआईपी इनवेस्टर्स के लिए काफी लाभादायक है। दूसरी तरफ एसआईपी आपके निवेश रकम में इजाफा करता है। इसमें आपकी इनकम बढ़ने पर निवेश राशि को बढ़ाना शामिल होता है। ये स्ट्रैटजी कंपाउंडिंग की पावर के द्वारा आपके रिटर्न को बढ़ाती है।
कैसे पाएं एसआईपी के द्वारा 1 करोड़ रुपये
एसआईपी के द्वारा एक करोड़ रुपये प्राप्त करने की स्ट्रैटजी एक उदाहरण से समझते हैं। अगर आप 12 फीसदी एनुअल निवेश रेट पर 5400 रुपये मंथली के साथ में एक एसआईपी शुरु करते हैं तो 20 सालों के बाद आपके पास 49.6 लाख रुपये होंंगे।
हर साल कितना करना पड़ेगा निवेश
एसआईपी में यदि आप हर साल अपना निवेश 5 फीसदी बढ़ाते हैं तो आप दूसरे साल में 5670 रुपये मंथली और तीसरे साल में 5953.5 रुपये मंथली का निवेश करेंगे। इसका अर्थ है कि 20 सालों के बाद ये 5 फीसदी एनुअल ग्रोथ आपके निवेश को 68.87 लाख रुपये बढ़ेगी।
इस प्रकार यदि आप सालाना अपना एसआईपी में 8 फीसदी पैसा बढ़ाते हैं तो 20 सालों के बाद आपके पास 85.92 लाख रुपये प्राप्त होंगे। जबकि एसआईपी को सालाना 10 फीसदी बढ़ाने पर 20 सालों के बाद 1.06 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने 5400 रुपये हर महीने का निवेश को सालाना 10 फीसदी बढ़ाते हैं, तो अगले 20 सालों में आप अपना करोड़पति बनने का सपना पूरा किया जा सकता है।
मात्र 20 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस! कमाई सुन हो जायेंगे हैरान