Ayushman card kaise banaye: How to apply Ayushman card आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये घर बैठे
यदि आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं या आपके पास राशन कार्ड हैं तो अब आप आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकते हैं या अपने नजदीकी किसी सहायकर्ता के माध्यम से बनवा सकते हैं आइये जानते इसका पूरा प्रोसेस ।
Ayushman card kaise banaye:अपने राशन डीलर से संपर्क करे
भारत सरकार का आदेश हे की हर राशन डीलर अपने -अपने क्षेत्र के लोगो को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपील करे या फिर कैंप लगवा कर सबका आयुष्मान कार्ड बनवाये । यह सेवा बिलकुल निःशुल्क हैं इसमें कोई फी देने की जरुरत नहीं हैं ।
आइये अब हम जानते हैं की घर बैठे अपना आयुष्मान वार्ड कैसे बना सकते हैं
Ayushman card kaise banaye: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https//beneficiary.nha.in पर जाइये , वेब पेज के दाहिनी तरफ बॉक्स में बेनिफिशरी विकल्प पर क्लिक करे , उसमे अपना मोबाइल नंबर दाल कर वेरिफाई करे । लोग इन होने के बढ़ राज्य , योजना का नाम व जिला का चुनाव करे पूरा प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ।
एक परिवार में कितने लोगो का आयुष्मान कार्ड बनेगा ?
परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनेगा ।
Ayushman card kaise banaye: आयुष्मान भारत के तहत इस कार्ड को बनाने के लिए लाभार्थी को किसी अस्पताल या जान सुविधा केंद्र पर जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी । (Ayushman card apply online) सरकार द्वारा आम जान का मुस्किलो को आसान करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने का अधिकार उन्ही के हाथो में दे दिया हैं ।
केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडविया ने पिछले दिनों (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अप्प लॉन्च कर देशवासियो को यह सौगात दिया हैं और राज्य अस्तर पे गिडलीने जारी कर सभी स ऍम को इस बात का आवश्यक निर्देश दिए हैं ।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र सभी लोगो को स्वयं ही ऑफिसियल वेबसाइट https//beneficiary.nha.in पर जाकर वेब पेज के दाहिनो ओर बॉक्स में बेनिफिशरी विकल्प पर क्लिक करके उसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफाई करना होगा । लोग इन होने के बढ़ राज्य योजना (PM-JAY) व जिला चुनना होगा । सर्च के विकल्प में बाई के लिए राशन कार्ड सलेक्ट (Ration Card For Ayushman Card) करके उसमे अपना राशन कार्ड नंबर डालकर दाहिनी ओर दिए गए आइकन पर क्लिक करके सर्च करना होगा ।
अगर परिवार आयुष्मान योजना का पात्रता रखता हैं तो परिवार के पुरे सदस्य की लिस्ट खुल जाएगी । जिस ब्यक्ति का कार्ड बनाना हैं उस ब्यक्ति के सामने के आइकॉन पर क्लिक करे एवं रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उसको डालकर वेरिफाई करे । इसके बाढ़ एक फॉर्म खुलेगा जिसके सभी विकल्प पर टिक करना होगा बाढ़ में दाहिनी ओर अल्लोव बटन पर क्लिक करे उसके बाढ़ एक और बॉक्स खुलेगा जिसमे ऑथेंटिकेट बटन पर क्लिक करना होगा ।
उसके बाढ़ दूसरा पेज खुलेगा जिसमे लाभार्थी का नाम नील बॉक्स में दिखाई देगा । बॉक्स के निचे इ-केवाईसी आधार ओटीपी पर क्लिक करके (E-KYC-Adhar OTP) जो ओटीपी आएगा उसको डालकर वेरिफाई करे । इसके बाढ़ फिर से एक नया फॉर्म खुलेगा जिसके सभी विकल्पों को टिक करके लौ बटन पर क्लिक करे और उसके बाढ़ लाभार्थी से सम्बंधित सूचन व फोटो पेज ओपन होगा । पेज के दाहिनी ओर कैप्चर फोटो के आइकॉन पर क्लिक करके कमरे से फोटो क्लिक करके प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
उसके बाढ़ एडिशनल इनफार्मेशन में मोबाइल नंबर पर नो विकल्प चुन कर अन्य सभी जानकारी भर दे बाढ़ में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे । फोटो के निचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80 प्रतिशत से ज्यादा होने पर बॉक्स खुलेगा जिसमे ओके बटन पर क्लिक करे और उसके बाढ़ अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ।
अब सफ़ेद राशन कार्ड वाले भी आयुष्मान कार्ड के हक़दार
Ayushman card kaise banaye: अन्तोदय राशन कार्ड धारको को ( लाल कार्ड ) आयुष्मान योजना का लाभ देने के बाढ़ सर्कार अब पात्र सफ़ेद राशन कार्ड धारको को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दे रही हैं ।
हालाँकि पात्र गृहस्ती कार्ड 6 सदस्य वाले परिवार को ही आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिल सकेगा । इसके लिए जनपद में करीब 3.10 लाख अभ्यर्थियों का लक्ष्य दिया गया हैं ।
सरकार ने अब एप से भी आयुष्मान कार्ड बनाने का सुविधा दे दिया हैं
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के ओर से तैयार किया गया एप लाभार्थी प्ले स्टोर से आयुष्मान योजना का एप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं । एप डाउनलोड कर आधार नंबर देना होगा उसके बाढ़ लाभार्थी के बारे सम्बंधित जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरना होगा और आगे की प्रक्रिया का फॉलो करना होगा ।
हमें बिस्वास हे आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा धन्यवाद ।