CSK VS PBKS Dream11 Prediction, पिच रिपोर्ट, IPL 2024, Fantasy Cricket

5 Min Read
CSK VS PBKS Dream11 Prediction , x.com

CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Playing XI, Fantasy Cricket Tips, और पिच रिपोर्ट, IPL 2024 के Match-49 के लिए

आईपीएल 2024 में 1 मई का महामुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेपॉक में खेला जाएगा।

CSK vs PBKS Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। CSK पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं PBKS 9 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया था। मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवरों में 134 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने 8 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का अब तक सबसे सफल रन चेज है।

CSK VS PBKS Dream11 Prediction: मैच जानकारी Match Details

CSK VS PBKS Dream11 Prediction , x.com
Match   Details Match   Chennai Super Kings vs Punjab Kings, Match- 49
Venue MA Chidambaram Stadium, Chepauk, Chennai
Date and Time 1st May, Wednesday, 7:30 PM IST
Live Broadcast and Streaming Details Star Sports Network & Jio Cinema App

CSK vs PBKS Pitch Report: पिच रिपोर्ट

एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाएगी। टॉस जीतकर टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है।

CSK vs PBKS Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड पर कुछ नजर डालते हैं –

Matches Played 28
Chennai Super Kings Won 15
Punjab Kings Won 13
No Result 0
CSK vs PBKS Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (PBKS):

प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान. मथीशा पथिराना

CSK vs PBKS Dream11 Fantasy Suggestions: आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले के लिए

CSK vs PBKS Dream11 Head to Head Team: ड्रीम 11 हेड टू हेड टीम

विकेटकीपर– महेंद्र सिंह धोनी, जितेश शर्मा

बल्लेबाज– शशांक सिंह, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, आशुतोष शर्मा

ऑलराउंडर– रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल

गेंदबाज– मथीशा पथिराना, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

Captain (कप्तान) First Choice– रुतुराज गायकवाड़

Captain (कप्तान) Second Choice– शशांक सिंह

Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice– शिवम दुबे

Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice– मथीशा पथिराना

CSK vs PBKS Dream11 Grand League Team: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग टीम -2

विकेटकीपर– जितेश शर्मा

बल्लेबाज– शशांक सिंह, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, जॉनी बेयरस्टो

ऑलराउंडर– रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल

गेंदबाज– मथीशा पथिराना, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे

Captain (कप्तान) First Choice– शिवम दुबे

Captain (कप्तान) Second Choice– जॉनी बेयरस्टो

Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice– रुतुराज गायकवाड़

Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice– हर्षल पटेल

CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Today Match Prediction, Today Match CSK vs PBKS, CSK vs PBKS Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, CSK vs PBKS Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Chennai Super Kings vs Punjab Kings

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version