Monsoon Forecast Updates:अगले 3 दिन भारी बारिश और तूफान की भविष्वाणी, बरते सावधानी

3 Min Read
Monsoon Forecast Updates

Monsoon Forecast Updates: देश में इन दिनों भीषण गर्मी (Weather Update Today) का सिलसिला जारी है। चिलचिलाती गर्मी (Imd Alert Heatwave) की वजह से लोगों का जीना बेहाल हो रखा हुआ है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भयंकर गर्मी और तेज लू चलती हुई देखने को मिल रही है।

वहीं, दूसरी तरफ भीषण गर्मी के बीच कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मई को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि को लेकर भी चेतवानी जारी कर दी गई है।

Monsoon Forecast Updates: गरजेंगे बादल और जोर – जोर से खूब कड़केगी बिजली, अगले 3 दिन भारी बारिश और तूफान की भविष्वाणी की गयी हैं

Monsoon Forecast Updates

इसके अलावा पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में प्रचड़ गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। गुजरात में 13 मई तक भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। हालांकि, बिहार में कुछ जिलों में इस समय हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

राजस्‍थान के कई शहर इस समय आग की भट्टी बन चुके हैं। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से ताजा अपडेट जारी किया गया है, जिसमें राजस्‍थान, मध्‍य प्रेदश, महाराष्‍ट्र, गुजरात जैसे राज्‍यों में हीट-वेव चलने की आशंका जताई गई है।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतवानी दी गयी हैं सावधानी बरतने की जरुरत

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मई तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश, तूफान, बिजली और तेज़ हवाएं चल सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा में 12 मई तक बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर चेतवानी जारी कर दी गई है, जबकि महाराष्ट्र में 12 मई को इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है।

आईएमडी (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 12 मई तक बारिश, तूफान, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। आईएमडी के मुताबिक, 15 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा तूफान, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 11 मई तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि, केरल में 11 मई को भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 9 मई को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में और 12 मई तक उत्तराखंड में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version